अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष
सामाजिक न्याय सभा एवं उपवास करते हुए सौंपा ज्ञापन
सरायकेला। अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर शुक्रवार को सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सामाजिक न्याय सभा एवं उपवास का कार्यक्रम किया गया। आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण महतो की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय सभा एवं उपवास कार्यक्रम करते हुए राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्मार पत्र सौंपा गया। जिसमें झारखंड राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में पिछड़ी जाति को राष्ट्रीय मानक एवं झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के आधार पर आरक्षण सुनिश्चित करने, राज्य में जातिगत जनगणना सुनिश्चित करने, पिछड़ों के लिए भी आजीवन वैधता वाला जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, गैर सरकारी नौकरियों में तथा शैक्षणिक संस्थानों में भी आरक्षण सुनिश्चित करने एवं मनरेगा मजदूरी भुगतान में जाति आधारित भेदभाव रोकने की मांग ज्ञापन के माध्यम से अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा द्वारा की गई।