Spread the love

दिल्ली सरकार की तरह झारखंड के सरकारी स्कूल भी चमकेंगे : डीडीसी….

सरायकेला। दिल्ली सरकार की तर्ज पर झारखंड सरकार भी राज्य के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने जा रही है। आदित्यपुर स्थित न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के वार्षिकोत्सव सह प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों में असीम प्रतिभा है। बच्चों का परफॉर्मेंस देखकर लगता है कि इन्हें बेहतर सुविधाएं और माहौल देने की आवश्यकता है।

Advertisements
Advertisements


समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, पार्षद डॉ नथुनी सिंह, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके नंदी एवं इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद मोदी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता कर रही विद्यालय की राष्ट्रपति अवार्डी प्राचार्या संध्या प्रधान को मुख्य अतिथि द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय का अवार्ड विद्यालय को मिलने और इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा का शत प्रतिशत रिजल्ट होने को लेकर पुरस्कृत किया गया। अतिथियों को छात्रों द्वारा बनाया गया पेंटिंग एवं हस्तकला गिफ्ट देकर सम्मानित करते हुए स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक संथाली गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। मौके पर शिक्षाविद एसडी प्रसाद, पूर्व प्राचार्य सत्यवती देवी, पूर्व सैनिक शरदेन्दु शेखर, उत्कल सम्मेलनी के आदित्यपुर शाखा अध्यक्ष रविंद्र सतपथी, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के संरक्षक संजीव सिंह उर्फ बबुआ, विनोद वार्ष्णेय, मारवाड़ी महिला मंच की संयुक्त सचिव सीमा अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisements

You missed