Spread the love

हेमंत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित विकास शिविर में 577.73 करोड़ की

राशि से 128 योजनाओं का हुआ उद्घाटन एवं शिलान्यास; 68 लाभुकों के बीच 32.18 लाख की

परिसंपत्तियों का हुआ वितरण…..

सरायकेला। हेमंत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सरायकेला स्थित टाउन हॉल में जिला प्रशासन के तत्वाधान विकास शिविर सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खरसावां विधायक दशरथ गागराई और इचागढ़ विधायक सबिता महतो सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार की सोच है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इसी सोच के साथ आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें योजनाओं के लाभ से वंचित लोग भी लाभान्वित हुए। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि शहर जैसी सुविधा गांव तक पहुंचे। उन्होंने कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसे मिसाल बताया। मौके पर जिले वासियों से विकास कार्य में अपनी सहभागिता देकर जिले को विकास के पथ पर ले जाने की अपील करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
  
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले की उपलब्धियों के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लक्ष्य के साथ जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 102164 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 68966 आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है। और जल्द ही सभी आवेदनों का नियम के तहत निष्पादन कर दिया जाएगा। उन्होंने जिले वासियों से कोविड-19 टीका लगवाने और अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना टीका करण में भी जिला बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई, विधायक सबिता महतो एवं उपायुक्त अरवा राजकमल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा 577.73 करोड़ की लागत से 128 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा 68 लाभुकों के बीच 32.18 लाख की राशि की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरकाई परियोजना के लाभुक गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत निवासी मधु सिंह सरदार एवं बुरुडीह पंचायत निवासी अजीत सिंह सरदार से बात की। और योजनाओं के लाभ के उपरांत उनके जीवन में आए बदलाव के विषय में जाना। मौके पर लाभुकों ने बताया कि सरकार की योजना से जुड़ कर उनके आय में बढ़ोतरी हो रही है। और आने वाले दिनों में इस योजनाओं से किसानों को लाभ मिलेगा। लाभुकों ने मौके पर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने लाभुकों से अपने आसपास के अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, डीआरडीए निदेशक, आईटीडीए निदेशक, सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी विभागीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
Advertisements

You missed