Spread the love

कोरोना महामारी के मद्देनजर छोटा सिजुलता में बाहरी लोगों का

गांव में प्रवेश पर रोक के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन से

लगाई गुहार……

सरायकेला। राजनगर प्रखंड अंतर्गत बड़ा सिजुलता पंचायत के छोटा सिजुलता में प्रतिदिन बाहर से सैकड़ों लोगों का प्रवेश हो रहा है। जिसको लेकर ग्रामसभा के माध्यम से प्रशासन के द्वारा इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर काफी तीव्र गति से बढ़ रही है।

बावजूद इसके छोटा सिजुलता गांव में स्तिथ मंडल मेडिकल(डॉ. बी.बी.मंडल,क्लिनिक) में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज बाहर यानी ओडिशा, बंगाल तथा बिहार से भी इलाज कराने यहां पहुंच रहे है। जबकि यहां बिना कोरोना टेस्ट किये ईलाज हो रहा है। और डॉक्टर के इंतजार में लोग गांव के आस पास आते जाते रहते है।जिससे सड़क किनारे बसे ग्रामीण काफी भयभीत है। विषेकर बच्चों को लेकर। इसी वजह से शुक्रवार को ग्राम प्रधान धीरेन गोप की अध्यक्षता में बैठक कर ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि मंडल मेडिकल में बिना कोरोना टेस्ट के इलाज को रोका जाय। या फिर जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी तरह से समाप्त ना हो जाय। तब तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाया जाय।

वहीं ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग से मंडल मेडिकल में सभी मरीजों का कोरोना जांच की मांग की है। बैठक में बड़ा सिजुलता पंचायत के मुखिया लालसिंह सरदार, दीपक गोप,रवि गोप,राजू भगत,अश्विनी गोप,शंकर गोप,सत्यवान महाकुड़,भुपो गोप,झंटु मंडल, सरकार गोप,महावीर गोप सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisements

You missed