Spread the love

मकर संक्रांति के अवसर पर तड़के प्रातः लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी; दान पुण्य करते हुए पीठा पकवान का लिया आनंद…..

सरायकेला। आस्था और उल्लास के साथ सरायकेला में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया। इसे लेकर कनकनाती ठंड के बीच तड़के प्रातः से ही लोग जलाशयों नदी एवं तालाबों के पास पहुंचे। ठंड से सुरक्षा के लिए अलाव जलाकर मकर स्नान करते हुए देखे गए। उसके बाद परंपरा अनुसार नए वस्त्र पहन कर देव दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की।

Advertisements
Advertisements

 

इसके तहत सरायकेला के खरकाई नदी तट स्थित जगन्नाथ मंदिर घाट, कुदरसाई घाट, श्मशान काली मंदिर घाट, माजना घाट एवं तितिरबिला घाट सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों में भी लोगों द्वारा तड़के प्रातः से ही आस्था की डुबकी लगाई गई। इस अवसर पर सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर, कुदरसाई स्थित बाबा बृहदेश्वर भोलेनाथ शिव मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी पहुंचकर लोगों ने देव दर्शन करते हुए पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। मौके पर सामर्थ्य अनुसार लोगों द्वारा दान पुण्य के कार्य भी किए गए। इसके बाद घर पर बने पीठा पकवान का आनंद लिया गया।

 

इस अवसर पर कहीं चूड़ा दही तो कहीं मांस पीठा का दौर चलता रहा। लोग मेहमाननवाजी के साथ एक दूसरे के घर पीठा पकवान का उपहार भी पहुंचाते हुए देखे गए। ग्रामीण क्षेत्रों में टुसू के साथ कन्याएं मनमोहक टुसू गीत गाती हुई देखे गए। वही कोरोना के तीसरे लहर के खौफ के बीच सोशल मीडिया व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर भी मकर संक्रांति के बधाइयों का दौर चलता रहा।

Advertisements

You missed