श्रमदान कर पांड्रा गांव के ग्रामीणों ने की हरि मंदिर की फ्लोरिंग।
सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पांड्रा गांव में स्थापित हरि मंदिर का फ्लोर बीते दिनों क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद अवकाश का दिन पाते हुए रविवार को सभी ग्रामीणों ने एकजुटता के साथ श्रमदान करते हुए हरि मंदिर के क्षतिग्रस्त हुए फ्लोर की ढलाई की। इस अवसर पर गांव के सभी महिला एवं पुरुष मिलकर फ्लोरिंग का काम संपन्न किए। मौके पर गांव के शिक्षक मनोज महतो ने बताया कि हरि मंदिर गांव के आस्था का केंद्र बिंदु रहा है। परंतु बीते दिनों फ्लोर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भक्तों को हरि मंदिर में प्रवेश के दौरान कठिनाई होती थी। साथ ही हरि संकीर्तन के लिए भी दिक्कतें हो रही थी। जिसे देखते हुए ग्राम वासियों के सामूहिक निर्णय के साथ श्रमदान करते हुए हरि मंदिर के फ्लोर का ढलाई कार्य संपन्न किया गया।
Advertisements
Advertisements
Related posts:
CHANDIL NEWS : कुकङु के हेंसालौंग में मास परायण महायज्ञ को लेकर कलशयात्रा निकाली, 101 महिलाओं कलश या...
Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला विधायको दी बंधाई.....
SERAIKELA: हुदू पंचायत में आयोजन के साथ संपन्न हुआ सरायकेला प्रखंड में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्...