Spread the love

सरायकेला-खरसावां ( संजय मिश्रा) अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कमेटी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर विभागीय निर्देश के अनुसार नियुक्ति तिथि से grade-1 मानते हुए ग्रेड 2 में संबंधित शिक्षकों को प्रोन्नति दिए जाने की मांग की है। संघ के जिला महासचिव माणिक प्रसाद सिंह द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रोन्नति के प्रति विभागीय शिथिलता जैसे कारणों से पिछले चार-पांच वर्षों से नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन मांगते हुए 12 वर्षों की अटूट सेवा के पश्चात भी grade-2 में संबंधित शिक्षकों की प्रोन्नति लंबित है। मौके पर उपस्थित संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने सौंपे गए ज्ञापन के संबंध में बताया कि प्रतिवर्ष अनेकों शिक्षक प्रोन्नति का अधूरी उम्मीद के साथ सेवानिवृत्त हो रहे हैं। विभागीय शिथिलता के कारण वैसे शिक्षकों के अधिकारों का हनन हो रहा है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक से बार बार मौखिक रूप से संघ द्वारा आग्रह की जाती रही है। ग्रेड वन से ग्रेड 2 की प्रोन्नति में ना तो वरीयता सूची की आवश्यकता होती है और ना ही आरक्षण रोस्टर के अनुपालन की आवश्यकता। ऐसे में यह विशुद्ध रूप से कालबद्ध प्रोन्नति है। जिसे राज्य सरकार के द्वारा आरक्षण को लेकर प्रोन्नति में रोक से कोई लेना देना नहीं है। संघ द्वारा इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग एवं रांची के प्रासंगिक पत्रों को उपलब्ध कराया गया। और मांग की गई कि अहर्ता पूरा करने वाले संबंधित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से grade-1 मानते हुए 12 वर्षों की अटूट सेवा के पश्चात grade-2 में अविलंब प्रोन्नति की सुविधा प्रदान की जाए। संघ द्वारा मांग की प्रतिलिपि उपायुक्त सह जिला स्थापना समिति के अध्यक्ष को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए सौंपी गई है।

Advertisements

You missed