सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पद्मश्री छुटनी महतो द्वारा बीरबांस स्थित परिवार परामर्श केंद्र में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी विनय कुमार महतो, वार्ड पार्षद चारुबाला देवी, यूएमएस बीरबांस के प्रधानाध्यापक पीएनआर खरवार, शिक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह, नरेश कुंभकार, पुतुल रानी पारित, आजीविका सखी मंडल के पार्वती महतो, भारती देवी, संतोषी देवी, नवमी देवी एवं चेने देवी की उपस्थिति में उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए सामाजिक समानता के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर आमंत्रण पर सरायकेला थाने पहुंची छुटनी देवी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही कुड़मी समाज की ओर से भी राजाराम महतो की उपस्थिति में पद्मश्री छुटनी देवी को सम्मानित किया गया।
