Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला स्थित उत्कलमणि आदर्श पाठागार में हर्षोल्लास के साथ 75वां स्वाधीनता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पाठागार के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उत्कलमणि पंडित गोपाबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक द्वारा झंडोत्तोलन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। मौके पर पाठागार के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र स्थित प्रत्येक विद्यालय के 1-1 मेधावी छात्र छात्राओं को आमंत्रित अतिथियों आशीष पात्र, केपी दुबे, जीबी पति, जीबी कवि, आर सेनगुप्ता द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नटराज डांस ग्रुप सरायकेला के बच्चे बच्चों द्वारा देशभक्ति आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए हैं। मंच का संचालन समिति के कला संस्कृति सचिव राजकुमार आचार्य ने और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव जलेश कवि ने किया। इस अवसर पर समिति के सह सचिव पवन कवि, कोषाध्यक्ष प्रीतम आचार्य, खेल सचिव भोला महंती, अह्लाद महंती, अनूप रथ, चंद्रशेखर कर, दयाशंकर सारंगी, सुशांत महापात्र, सुखलाल महंती, काशीनाथ कर, काशीनाथ साहू, रजत पटनायक, शंभू महापात्र एवं दीपक कर सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

Advertisements

You missed