Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) सरायकेला प्रखंड अंतर्गत रगरगी गांव में पिछले 3 महीने से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गांव के विद्युत उपभोक्ता ढिबरी युग में रात गुजार रहे थे। जिससे गांव के बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ गांव के लोगों को विद्युत आधारित अन्य कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शिकायत मिलता ही राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा विभाग को निर्देश दिया गया। जिसके बाद गांव में विधिवत रूप से 63 केवी विद्युत ट्रांसफॉर्मर स्थापित की गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा ने उक्त नव स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर का स्थानीय ग्रामीणों के साथ विधिवत रूप से उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और राज्य सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री सदैव जनकल्याण और जन समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर हैं।

Advertisements

You missed