Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) : सरायकेला थनांतर्गत हुडिंगडीह गावं में एक पति अजय सरदार द्वारा दहेज के लिए अपनी पत्नी अंजना सरदार के साथ मारपीट व प्रताडित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Advertisements
Advertisements

दहेज के रुप में 50 हजार रुपया व एक होंडा मोटरसाइकिल की मांग करते हुए पति अजय सरदार ने पत्नी अंजना सरदार के साथ शनिवार को भी मारपीट की। जिसके बाद उन्होंने मुरुप पंचायत की पूर्व मुखिया लक्ष्मी सरदार के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। जिसके बाद पूर्व मुखिया लक्ष्मी सरदार के साथ वह थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की। सरायकेला थाना में लिखित शिकायत करने के बाद एसपी कार्यलाय पहुंची। पीडिता अंजना सरदार ने बताई कि उनकी शादी सरायकेला थानांतर्गत हुडिगडीह के गुहीराम सरदार के पुत्र अजय सरदार के साथ वर्ष 2017 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई है। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताडित व मारपीट करने लगे। बताया कि उनके पति अजय सरदार,ससुर गुहीराम सरदार,सास सुनीता सरदार,आशीष सरदार,राधारानी सरदार व पूजा रानी सरदार द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट की जाती है। इसी को लेकर 50 हजार रुपया दहेज व मोटरसाईकिल की मांग को लेकर शनिवार को भी उनके साथ मारपीट की गयी। इस संबंध में पीडिता अंजना सरदार ने थाना में शिकायत करने के बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisements

You missed