सरायकेला-खरसवां (संजय मिश्रा) चौका थाना के सहायक उपनिरीक्षक सह बालमित्र पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार दास की अध्यक्षता में चाइल्डलाइन के तत्वाधान चौका थाना में एक बैठक की गई। थाना अंतर्गत सभी चौकीदारों के साथ बैठक करते हुए चाइल्डलाइन के निदेशक डॉ सुरेश प्रसाद साहू ने चाइल्डलाइन के कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। और बच्चों के हित के लिए चौकीदारों की भूमिका के विषय में बताया। उन्होंने कोविड-19 के संभावित थर्ड वेब की जानकारी देते हुए बताया कि यह चरण बच्चों के लिए घातक होगा। जिससे सुरक्षा के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में एहतियात बरतने के संबंध में उन्होंने बताया। बैठक में अंबुज महतो द्वारा बच्चों के अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर थाना के सभी चौकीदार सहित बृहस्पति महतो एवं अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
सरायकेला:एमडीएम कंप्यूटर ऑपरेटर सरायकेला राजाराम महतो को राजनगर एवं खरसावां प्रखंड के लिए भी प्रतिनि...
चांडिल नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चतरमा में ओर चांडिल प्रखंड के गांगुडीह पुनर्वास स्थल और लेंगडीह फुटबाॅल...
जिला मुख्यालय सरायकेला को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली मांग जल्द होगी स्वीकृत: मनोज कुमार चौधरी...
