Spread the love

एआईडीएसओ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

सरायकेला। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन सरायकेला खरसावां की ओर से छात्रों की छात्रवृत्ति संबंधित समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। ऑर्गनाइजेशन के जिला उपाध्यक्ष एमपी सरदार के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त एवं जिला कल्याण विभाग को इसके संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

मामले की जानकारी देते हुए एमपी सरदार ने बताया कि इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन विजय के छात्रवृत्ति पोर्टल में सत्र 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन नहीं भरा जा सक रहा है। ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के दौरान ई-कल्याण पोर्टल पर कॉलेज का नाम प्रदर्शित नहीं हो रहा है। एवं जो विद्यार्थी फरवरी 2021 में आवेदन कर चुके हैं, उनका भी महाविद्यालय सुकृति के बाद भी आगे की प्रक्रिया नहीं हो रही है। जिसके चलते सत्र 2020-21 में छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जिला कल्याण पदाधिकारी से मिला, जिसमें पता चला कि कॉलेज की लापरवाही के कारण वेरिफिकेशन नहीं हुआ है।

जिला कल्याण विभाग की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। और संबंधित छात्रों को प्रक्रिया के तहत छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी। इस अवसर पर एआईडीएसओ के प्रदेश उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार, जिला सचिव विश्वेश्वर महतो, प्रभात कुमार महतो, अमन कुमार, रेणु कुमारी, प्रीति कुमारी, आलोक कुमार, प्रवीण महतो, महेश्वर, ज्योतिष कुमार सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements