Spread the love

सरायकेला-खरसवां (संजय कुमार मिश्रा) – सरायकेला की क्षेत्र प्रसिद्ध परंपरागत रथ यात्रा को लेकर बृहस्पतिवार को श्री जगन्नाथ मेला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री गुंडिचा मंदिर प्रांगण में की गई। बैठक का शुभारंभ कोरोना काल में कोरोना से मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए महाप्रभु श्री जगन्नाथ से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर किया गया। समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक में कोविड-19 महामारी को देखते हुए आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके तहत समिति के उपाध्यक्ष गोविंद साहू, सचिव सुदीप साहू उर्फ छोटेलाल, राजा सिंहदेव, राज बागची, भोला महंती, रूपेश साहू, कुणाल साहू, रितिक साहू, बिट्टू दारोगा, उमेश भोल, गुना मोदक, ब्लू मोदक, राजीव महापात्र, विक्की सतपति, अनुभव सतपति, शुभम कर, लूथरा कुमार, निहित साहू, सुनील प्रजापति, रोशन साहू, शुभम मिश्रा, राहुल मिश्रा, विकास प्रजापति, आकाश शर्मा, सीपू महंती, समीर रजक सहित अन्य जगन्नाथ भक्तों की उपस्थिति में सर्वसम्मति एकमत से निर्णय लिया गया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राचीन परंपराओं से जुड़े सभी धार्मिक अनुष्ठानों का निर्वहन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed