सरायकेला – आदिवासी कुड़मी समाज का एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक सरायकेला स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया। समाज के मनोहर महतो की अध्यक्षता में आयोजित किए गए उक्त जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से कुल 7 प्रस्ताव पारित किए गए।
जिसमें निर्णय लिया गया कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर समाज उसे गांव में घुसने नहीं देगा। चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का नेता हो। बैठक में बीते दिनों समाज के जाने-माने डॉ प्रदीप कुमार महतो के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना की घोर निंदा करते हुए जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही बीते दिनों रुगडीसाई राजनगर के युवक दिगरध्वज महतो उर्फ सम्राट महतो की हुई मौत के मामले में दुर्व्यवहार की घटना की भी घोर निंदा करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई।
बैठक में कहा गया कि डॉ प्रदीप कुमार महतो के साथ दुर्व्यवहार के मामले में यदि 1 सप्ताह के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो समाज सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा। बैठक में समाज के विकास, समाज के शिक्षा एवं जागरूकता, भाषा, संस्कृति एवं साहित्य के विकास एवं समाज की कुरीतियों को सुधारने को लेकर विस्तृत मंथन एवं चर्चा किया गया।
बैठक को मुख्य रूप से समाज के गुरुपद महतो, गौर महतो, राजाराम महतो, रूद्र प्रताप महतो, अशोक महतो, हरेकृष्णा महतो, रामरतन महतो, संतोष महतो, ललित महतो, मांगीलाल महतो, रामजी महतो, श्वेता महतो, कृष्णा महतो, दुर्गा चरण महतो, जवाहरलाल महतो, मनोज महतो, लव किशोर महतो एवं अंगूर महतो द्वारा संबोधित किया गया।
Related posts:
