सरायकेला। त्योहारी मौसम में वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षा के लिए जमशेदपुर जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय के आदित्यपुर शाखा कार्यालय के विकास अधिकारी राहुल कुमार एवं अभिकर्ता पारस कुमार होता द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत सरायकेला गुदड़ी बाजार सहित सरायकेला क्षेत्र, गम्हरिया एवं कांड्रा क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में पहुंच कर लोगों को 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के संदेश दिए गए। साथ ही लोगों के बीच निशुल्क मास्क का वितरण करते हुए लोगों को स्वच्छता अपनाने, भीड़ से बचने, भीड़ भाड़ नहीं करनी की अपील की गई। कहा गया कि कोरोनावायरस संपूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। और सावधानी से ही इससे बचा जा सकता है।
