Spread the love

सरायकेला –  झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन सरायकेला खरसावां का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्य के समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी से मुलाकात कर पुलिस कर्मियों के काटे गए क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः बहाल करने की मांग की गई है। पुलिस मेंस एसोसिएशन के सरायकेला शाखा की ओर से मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में शाखा के अध्यक्ष राजेंद्र खाखा, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मुंडा, सचिव कामेश्वर राम, संयुक्त सचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष बबलू शामिल रहे। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक ज्ञापन मंत्री जोबा मांझी को सौंपा गया है। जिसमें एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि पूर्व में पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले क्षतिपूर्ति अवकाश 20 दिनों का एक माह का अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की एवज में तत्कालीन झारखंड सरकार द्वारा काट लिया गया था। राज्य के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा पर्व एवं त्योहारों में भी चुस्ती मुस्तैदी, घोर परिश्रम और लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जाता है। एक वित्तीय वर्ष में मात्र 18 दिन का आकस्मिक अवकाश देय है। जो उनके परिवारों के समस्याओं और अति आवश्यक कार्यों का संपादन के लिए बहुत ही कम है। 20 दिनों की क्षतिपूर्ति अवकाश की कटौती से पूरे पुलिस परिवार में तनाव एवं आक्रोश व्याप्त है। आए दिन पुलिस परिवार में अपने अप्रत्याशित घटनाएं घटित हो रही हैं। इसलिए एसोसिएशन द्वारा मांग की गई है कि तत्कालीन झारखंड सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों के काटे गए क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः बहाल कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए अपेक्षित कार्रवाई कराई जाए।

You missed