Spread the love

सरायकेला। इस्टिच्यूट फॉर एडुकेशन बीएड कॉलेज विजय के 100 से अधिक छात्रों को वर्ष 2020-21 के बीएड सेमस्टर 1 और बीएड सेमस्टर 4 के छात्र छात्रवृति से बंचित हैंं। इसके समाधान को लेकर एआईडीएसओ की जिला कमेटी द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया है। सरायकेला के इस्टिच्यूट फॉर एडुकेशन विजय को जिला कल्याण विभाग और राज्य कल्याण पोर्टल से हटा दिये जाने से 100 से अधिक छात्र छात्रवृति से बंचित हो गये है। वर्ष 2020-21 में इंस्टिट्यूट के ई-पोर्टल पर नही दिखायी देने से छा़त्र आवेदन नही कर सके है। जिसे लेकर एआईडीएसओ सरायकेला-खरसवां जिला कमिटि द्वारा उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा गया। जिसेमें ई-कल्याण पोर्टल पर छात्रवृति का आवेदन की अंतिम को 25 अक्टुबर तक करने की मांग की गई है । छात्रों ने बताया है कि सरकार के छात्रवृति से दो वर्ष के लिए 72 हजार रूपयें दिये जाते है जिससे उच्च शिक्षा में काफी मदद होती है। हालांकि पूरे मामले में इंस्टिट्यूट की स्थिति मौन वाली बताई जा रही है।

Advertisements

You missed