सरायकेला। चांडिल प्रखंड के गांगुडीह पुनर्वास स्थल में आगामी 25 अक्टूबर को आदिवासी संथाल समाज मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर प्रखंड के रुचाप पंचायत अंतर्गत वनडीह गांव में गांव के माझी बाबा सुनील माटी की अध्यक्षता में विशेष बैठक की गई।
जिसमें पातकोम दिशोम माझी पारगाना माहाल के देश पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा के निर्देश पर पातकोम दिशोम के प्रत्येक गांव या पुड़सी में मिलन समारोह की तैयारी करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि उक्त मिलन समारोह में 14 गांव के अलावा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र संथाल समाज के सभी बुद्धिजीवी एवं माझी बाबा भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में संथाल समाज की शिक्षा पर ओलचिकी लिपि में प्रत्येक स्कूल में पढ़ाई को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन रामचंद्र किस्कू ने किया। आज समापन पर वैद्यनाथ टुडू ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में पुड़सी के श्यामल मार्डी, नेपाल बेसरा, मोहन मुर्मू, विनोद टूडू, पानसरी टुडू, सोमवारी हांसदा, उर्मिला मार्डी, बासंती हेंब्रम, कालीपदो हेंब्रम, मंगल टूडू सहित अन्य उपस्थित रहे।