सरायकेला। सरायकेला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय के प्रांगण में संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें शिशु वर्ग तथा बाल वर्ग के लिए कथाकथन प्रतियोगिता, किशोर वर्ग के लिए तत्कालिक भाषण एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कथाकथन प्रतियोगिता के लिए हेरेंबो महापात्र, शालिनी नंदा एवं गोपाल प्रधान, तत्कालिक भाषण एवं पत्र वाचन प्रतियोगिता के लिए सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव, रमानाथ आचार्य एवं पार्थसारथी दाश निर्णायक मंडली में शामिल रहे। प्रतियोगिता में संकुल अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला, सरस्वती शिशु मंदिर सीनी, सरस्वती शिशु मंदिर महालीमुरूप एवं सरस्वती शिशु मंदिर बुरुडीह के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के विषय में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त होती है। जो छात्र छात्राओं के लिए उत्कृष्ट और लाभकारी सिद्ध हो रही है। प्रतियोगिता में बाल वर्ग में अंकिता मिश्रा एवं त्रिशा आचार्य प्रथम, संजना गोराई द्वितीय और अर्पित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। शिशु वर्ग में अष्टमी महतो प्रथम, नीतीश महतो द्वितीय एवं नीलम पड़िहारी तृतीय स्थान पर रहे। पत्र भाषण में जयप्रकाश पाणिग्रही प्रथम एवं आशा गोस्वामी द्वितीय स्थान पर रहे। तथा शेखर महतो एवं कंचन देवी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। मौके पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। मंच का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर सिंहदेव, सचिव रमानाथ आचार्य, सदस्य पार्थसारथी दास सहित अन्य सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में आचार्य प्रतिनिधि तुषार कांत पति द्वारा शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।