Spread the love

सरायकेला। चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम ने जिले के 70 गांव का दौरा कर और डोर टू डोर कार्यक्रम करते हुए विधिक जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया। जिसमें कई लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा भी गया।

इसी क्रम में प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद कांड्रा के डोकाकुली गांव में जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में उन्होंने ग्रामीणों को विधिक सेवाओं की जानकारी देते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। मौके पर माता पिता की मृत्यु से अनाथ हो चुके डोकाकुली गांव के दो बच्चों को फोस्टर केयर कार्यक्रम के तहत जोड़ने का शुरुआत किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत दोनों बच्चों को प्रति महीने ₹2000 भरण पोषण के लिए मिलेगा। इस अवसर पर एक वृद्ध महिला सहित दो बच्चों का इलाज के लिए भी कार्रवाई की गई।

Advertisements

You missed