सरायकेला। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन शनिवार को चांडिल डैम के समीप नवनिर्मित स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस पहुंचे। तथा फीता काटकर गेस्ट हाउस भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान ईचागढ़ विधायक सविता महतो एवं उनकी बेटी स्नेहा महतो व श्रुति महतो ने शिबू सोरेन को बांदना पर्व का गुड़ पीठा देकर स्वागत किया। करीब आधा घंटे तक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शिबू सोरेन अपने ससुराल चांडिल के धातकीडीह पहुंचे। जहां उनके ससुराल वालों ने आदिवासी रीति रिवाज के साथ उनका स्वागत कर घर के अंदर प्रवेश कराया। शाम को शिबू सोरेन की धर्मपत्नी रूपी सोरेन,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन एवं विधायक बसंत सोरेन की धर्मपत्नी धातकीडीह गांव पहुंचे। इस मौके पर हेमंत सोरेन के मामा चारुचंद किस्कू,तरुण डे, गुरुचरण किस्कू, केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक, जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, सुखराम हेम्ब्रम, महेन्द्र महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
