आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से शुरू होगा मेगा शिविर कैंप; तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक।
सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार से शुरू होने वाले मेगा शिविर कैंप की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने समीक्षात्मक बैठक की। इस अवसर पर शनिवार को जिला स्तर पर टाउन हॉल सरायकेला में आयोजित होने वाले मेगा शिविर में कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर उक्त शिविर का आयोजन किया जाए। ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन एवं योग्य वंचित लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और मीडिया को सहयोगी बनाते हुए कार्यक्रम का विशेष रूप से प्रचार प्रसार किया जाए। ने बताया कि आगामी 16 से 28 नवंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। जिसके सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां ससमय पूरा किए जाने के निर्देश उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दिए। और कहा कि आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। बैठक में आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, सरायकेला एवं चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी, एलडीएम सरायकेला, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।