Spread the love

सुरक्षा कारणों से पत्नी और चार साथियों सहित होटवार केंद्रीय कारा शिफ्ट किए गए

भाकपा माओवादी के थिंक टैंक प्रशांत बोस उर्फ किशन दा…..

सरायकेला। रिमांड खत्म होने पर मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में रविवार को सरायकेला मंडल कारा भेजे गए नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के थिंक टैंक प्रशांत बोस उर्फ किशन दा को सुरक्षा कारणों से सोमवार को रांची के होटवार स्थित केंद्रीय कारा में शिफ्ट किया गया। इसके तहत कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षाबलों के वाहनों के काफिले के साथ प्रशांत बोस, उनकी पत्नी शीला मरांडी, अन्य 4 साथी वीरेंद्र हांसदा उर्फ जितेंद्र, राजू टूडू उर्फ निखिल उर्फ बाजू, कृष्णा बाहंदा उर्फ हेवेन एवं गुरुचरण बोदरा को रांची के लिए ले जाया गया।

बताते चलें कि 150 घंटों के रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा उक्त सभी छहों को कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया था। जहां उक्त सभी का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में लेते हुए सरायकेला मंडल कारा भेज दिया गया था।

Advertisements

You missed