Spread the love

समाजसेवी काबू दत्ता ने झारखंड के मसीहा वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर जरूरतमंद वृद्ध महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर एवं वॉकर स्टिक देकर किया सम्मानित, दो टीम के खिलाड़ियों को दी जर्सी

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के कुचियासोली चौक में गुरुवार को वीर शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर समाजसेवी काबू दत्ता ने झारखंड के मसीहा वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उनके प्रतिमा पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता की उपस्थिति में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस अवसर पर समाजसेवी काबू दत्ता ने पांच जरूरतमंद चलने फिरने में असमर्थ वृद्ध महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर एवं वॉकर स्टिक देकर सम्मानित किया. वही दो फुटबॉल टीम के युवा खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल एवं जर्सी का वितरण किया. समाजसेवी काबू दत्ता ने समारोह को सम्बोधित करते हुए शहीद निर्मल महतो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर उनके सपनों का झारखंड बनाने निकलते हैं. शहीद निर्मल महतो की शहादत की वजह से ही अलग झारखंड राज्य का सपना साकार हो सका. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस मौके पर सतदल महतो, मनोरंजन महतो, तापस महतो, छोटू महतो, हीरा महतो, दिलीप महतो, विकाश महतो, राजीव सरदार, अपु दास आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed