चांडिल प्रखण्ड के दालग्राम में रविवार को हरी मन्दिर प्रांगण में बैठक कर नए सिरे से श्री हरिनाम संकीर्तन समिति का गठन किया गया…
चांडिल:परमेश्वर साव
चांडिल प्रखण्ड के रूदिया पंचायत अंतर्गत दालग्राम में रविवार को हरी मन्दिर प्रांगण में सुबह 10 बजे ग्रामीणों द्वारा एक आम बैठक रखा गया. बैठक के दौरान बीते 26 मार्च को संप्पन हुए श्री हरिनाम संकीर्तन के अवसर पर हुए आय-व्यय का लेखा जोखा हिसाब मन्दिर समिति के पदाधिकारियों से मांगा गया. जहां समिति के कोषाध्यक्ष सुनील दास ने हरी कीर्तन को लेकर लेखा जोखा पेस किया. तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा वर्तमान समिति को भंग कर नए मन्दिर समिति की गठन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक के दौरान नए सिरे से श्री हरिनाम संकीर्तन समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सुकराम सिंह सरदार, उपाध्यक्ष विकास तंतुबाई, विष्णु दास, सचिव रंजीत प्रामाणिक, कोषाध्यक्ष दीनबंधु महतो (वार्ड सदस्य) और समिति के संरक्षक के रूप में प्रमेश्वर साव को सर्वसम्मति से चुना गया.
वहीं दालग्राम ग्रामीण विकास समिति का नेतृत्व की ज़िम्मेदारी भी नवगठित समिति को सबके सहमति से दी गई. सभी नवनियुक्त सदस्यों ने मंदिर परिसर में खड़े होकर संकल्प लिया की ग्राम के विकास में निश्चित तौर पर नए समिति की अहम भूमिका रहेगी साथ ही गांव में जो भी सरकारी योजना अधर में लटका हुआ है उसे पूर्ण कराने की ज़िम्मेदारी भी समिति की होगी. वहीं ग्रामीणों ने इस बात की खुशी है कि समिति में सभी नवनियुक्त युवा वर्ग से आते हैं ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि अब गांव का चौतरफा विकास होगा.
वहीं अंत में मंदिर समिति के सभी नवमानोनित पदधारियों ने बारी-बारी से बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीणों के प्रति आभार जताया। बैठक का संचालन सुप्रभात साव ने किया. ग्रामीणों में मुख्य रूप से लखीराम महतो, दीनानाथ मार्डी, शिवराम मण्डल, सोमचाँद मार्डी, श्रीकांत लायक, चुना मांझी, चंदन सिंह लाया, भोला सिंह मुंडा, दुलाल सिंह सरदार, सुबोध साव, संदीप मण्डल आदि बैठक में उपस्थित थे.