ईचागढ़ में धुमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध रक्षा और सुरक्षा का लिया वादा…
चांडिल (विधुत महतो ) गुरुवार को कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में राखी पूर्णिमा के अवसर पर भाई बहन के आपसी प्रेम व सौहार्द का पर्व रक्षाबंधन विधिवत रूप से मनाया गया।
इस पावन पर्व के अवसर पर बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध भाई भगवान से उनके दीर्घायु व मंगलमय जीवन की कामना की। वही राखी बांधने के बाद बहनों ने भाईयों से रक्षा और सुरक्षा का वचन लिया। इधर ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक, टीकर, तिरुलडीह, ईचागढ़ आदि में राखी का त्योहार मनाया गया।
छोटी कुमारी ने अपने भाई प्रियांश वर्मा और आयान वर्मा कुमार को राखी बांध दीर्घायु की कामना की। वहीं दोनों भाइयों ने भी अपने बहन को सुरक्षा का वचन दिया। रक्षाबंधन के अवसर पर छोटे.छोटे बच्चे काफी खुश दिखे। वही रक्षाबंधन के अवसर पर भाईयों ने तोफाह भी दिए। आपको बता दे कि रक्षाबंधन भाई.बहन, गुरु.शिष्य, प्रकृति और मनुष्य के मध्य तारतम्य स्थापित कर सक्षम और समर्थ से अबला और कमजोर की सुरक्षा के संकल्प का त्योहार है। धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी ने भी पाताल लोक जाकर राजा बलि को राखी बांधकर उन्हें भाई बनाया था। रानी कर्णवती ने राजा हुमायूं को रक्षा के लिये राखी भेजी थी। वहीं मिलन चौक के बाजार में भी काफी रौनक व भीड़ भाड़ देखा गया।