घाटशिला अनुमंडल चिकित्सा टीम के लोगों ने सबर जाती के लोगों के स्वास्थ्य जांच का शिविर लगाया…
घाटशिला (दीपक नाग ) घाटशिला अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत घाटशिला अनुमंडल चिकित्सा केन्द्र के चिकित्सा टीम ने मोहूलिया उच्च विद्यालय मे कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया । उल्लेखनीय है कि, सबर और बिरहोड़ जाती हमारे झारखंड राज्य मे आदिम जनजाति समुदाय मे आता है। आम तौर यह समुदाय प्रगतिशील समाज से काफी दूर पाया जाता है । इसकी जनसंख्या बृद्धि मे भी तेजी नही पाया जाता है । सरकार इनकी सुरक्षा और रक्षा के लिए अनेक योजनायें दे रखी है । जाहिर है, स्वास्थ्य सशरीर एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है । आज उसी क्रम मे सबर जाती के लोगों के स्वास्थ्य जांच का शिविर घाटशिला अनुमंडल चिकित्सा टीम के लोगों ने लगाया। जिसमें मेडिकल अधिकारी, जेनरल फिजिसियन और नारी रोग विशेषज्ञ के अलावे चिकित्सा व्यवस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।
