Spread the love

जल सहियाओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन…

सरायकेला (संजय मिश्रा) । पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चरण दो के तहत जिले के सभी पंचायतों से 1-1 जल सहियाओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का बुधवार को स्मापन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जल सहियाओं ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण दो बैचों में कराया गया।

प्रथम बैच में जिले के चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू, ईचागढ़ एवं खरसावां प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक जल सहिया को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया था। वही दूसरे बैच में सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया और कुचाई प्रखंड प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक जल सहिया को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया था। शुरू से सभी पंचायत से एक एक जलसहिया को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण 2 के अंतर्गत प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण टीओटी तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण 29 मई से 31 मई तक सरायकेला स्थित इंद्रटांडी मैरेज हॉल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तर पर निर्माण हो रहे संरचनाओं का निर्माण ,उपयोग, रखरखाव, मरम्मती के साथ-साथ योजनाओं के ससमय पूर्ण करने संबंधी जानकारियां देना है।

तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में मुख्यरूप से कार्य पालक अभियंता पीएचडी विभाग से रंजीत ठाकुर, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, अश्वनी सिंह सरदार कनीय अभियंता एवं लोपो देवगंन, सभी जिला समन्वयक तथा आएसए के सभी कर्मी उपस्थित रहे। वही स्टेट ट्रेनर अनूप तिवारी एवं अवधेश कुमार लाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

You missed