Spread the love

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय दुमका के निर्देशन में सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में छात्र-छात्राओं एवं आम जनों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया…

मौसम गुप्ता दुमका: जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, सब इंस्पेक्टर रानेश्वर थाना राजन झा, सड़क सुरक्षा प्रबंधन दीपक कुमार, विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी सह सड़क सुरक्षा सदस्य, एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य डॉक्टर मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, मुस्ताक अली, एवं अमरेंद्र सुमन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।

Advertisements
Advertisements

तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ड्रामा के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करना, शराब पीकर गाड़ी ना चलाना, मोबाइल फोन में बात करते समय गाड़ी ना चलाना, सड़क दुर्घटना से बचाव, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराना, इत्यादि चीजों को प्रदर्शित किया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बच्चों के इस एक्ट की काफी प्रशंसा की, एवं उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अभिभावक एवं आस-पड़ोस को भी जागरूक करें उनसे आग्रह करें की गाड़ी चलाते समय जल्दबाजी न करें, यातायात के सभी नियमों का उचित पालन करें। बच्चों के कार्यक्रम को देखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अतिथियों ने भी काफी प्रशंसा की कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सड़क सुरक्षा प्रबंधन दीपक कुमार ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य रक्षाकर पाल दीपांकर चक्रवर्ती एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Advertisements

You missed