उषा मार्टिन करेगा चबूतरा का निर्माण, ग्राम सभा में प्रस्ताव किया गया पारित
रांची (अर्जुन कुमार) उषा मार्टिन फाउंडेशन की ओर से सिलवाई पंचायत के उलतॎ् स्थित भुवाल टोली में चबूतरा का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए सिलवाई की ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव के आलोक में मुखिया नूतन पाहन, पंचायत समिति अरविंद लोहरा और ग्राम प्रधान शिवनारायण साही के नेतृत्व में भूमि पूजन किया गया। भवाल टोली की मदिरा देवी ने चबूतरा का समन्वय कर रही है। चबूतरा निर्माण भूमि पूजन में भुनेश्वर महतो, जितेंद्र सिंह, मेवालाल महतो और बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे। उषा मार्टिन की ओर से तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जा रहा हैं।
Advertisements
Advertisements