विक्रम आदित्य बने ईचागढ़ के नये थाना प्रभारी…
चांडिल (बिद्युत महतो) सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक डाक्टर विमल कुमार ने ईचागढ़ थाना के नये थाना प्रभारी के रूप में विक्रम आदित्य पांडे का पदस्थापना किया गया। वहीं शुक्रवार को श्री पांडे ईचागढ़ थाना में योगदान दिया। श्री पांडे 18 बैच के दरोगा हैं एवं रांची जिला के तमाड़ थाना में एस आई के पद पर पदस्थापित थे ।
वहीं थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे ने कहा कि क्षेत्र में अबैध धंधे पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी। अमन चैन कायम करना एवं थाना क्षेत्र के आम जनों को न्याय दिलाना एवं आम जनों से संबंध स्थापित कर बेहतर सेवा प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ संबंध स्थापित कर चलने का प्रयास किया जाएगा
ताकि क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखने में सबों का सहयोग मिल सके । मालूम हो कि चुनाव आयोग के निर्देश पर थाना प्रभारियों का तबादला होने के बाद से थाना प्रभारी का पदस्थापना नहीं किया गया था। थाना प्रभारी का पदस्थापना के साथ ही नये थाना प्रभारी के रूप में श्री पांडे थाना में योगदान दिया।
Related posts:
