Spread the love

क्या है मामला जिला ही नहीं राज्य भर में डीलर की मनमानी,लाभुक केवल कार्यालय में पेट की भूख के लिए दो जून आनाज के लिए लगा रहे है दौड़, कार्यवाही की फाईल सिर्फ बाबू के टेबल पर घुल फांक रहे है….

आसनबनी पंचायत के ग्रामीण ने दीप शिखा महिला समिति की निलंबित की मांग की…

चांडिल (कल्याण पात्रा) कहते है गरीबों का कौन सूनता है बाबू, पेट के लिए हक मांगने पर गाली मिलती है हमारा आनाज भी डीलर चोरी करता है । कहता है उपर तक माल माल पहुंचाते है तुम्हारी बात बड़ा बाबू भी नहीं सूनेगा ।

सरकार गरिबों को सस्ते दरों पर अनाज उपलब्ध करवाते है ताकी राज्य की जनता आनाज के अभाव में भूखे न सोये । पर 2023 सितम्बर से अक्टुबर माह का अनाज लाभुकों को अबतक नहीं दिया गया । डीलर के दबंगई से लोगों को अगुंठा लगवाया जा रहा है । पर इस मामले में जिला प्रशाशन और राज्य सरकार दोनों ही मौन दिख रहे है । आखिर गरीबों का थाली पर डाका कौन डान रहा है । जिसे जाने के लिए चांडिल प्रखण्ड के आसनबनी पंचायत के टोला टोला फोडलोगोडा, इच्छापुर, रंगाखेलना, चाईपुर के ग्रामीणों ने दीप शिखा महिला समिति का विरोध किया और आरोप लगाया की पीछले 2 महीने से चावल का वितरण नही किया गया है ।

बिना चावल दिए अंगूठा जबरन लिया जा रहा है। और चावल लेने जाने वाले लाभुको पर काफ़ी अभद्रा व्यवहार की शिकायत चांडिल जनवितरण पदाधिकारी से की । और मांगी की सात दिनों के अन्दर दीप शिखा महिला समिति का निलंबित करने की मांग की । जिससे लेकर एमों को आसनबनी पंचायत के ग्रामीणों ने दीप शिखा महिला समिति के विरोध करते हुये ज्ञापान सौपा ।वही पदाधिकारी द्वारा 7 दिनों के अन्दर डीलर पर उचित कार्रवाही करने की बात कही। मौके पर अभिराम सिंह , किशोरी सिंह,संजय प्रमाणिक वार्ड सदस्य , आकाश महतो, दीपक महतो, अली हुसैन, महेश सिंह, संजय चाय, देवेंद्र सिंह,सोनामानी सिंह, लोटन सिंह, नियोती महतो, गुरुवारी सिंह, पूर्णिमा सिंह, बेबी महतो ,जानकी हंसदा, सुकमानी मछुआ, उषा कर्मकार, पूर्णिमा मुखर्जी , सरिता तंतुबाई आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed