Spread the love

ग्रामीणों ने अवैध तरीके से ले जाए जा रहे पांच मवेशियों को रेस्क्यू कराते हुए तीन को धर किया सरायकेला पुलिस के हवाले; धराने वालों में गम्हरिया का प्रकाश मंडल सहित घाघी का सद्दाम हुसैन और सकुर अंसारी शामिल…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत नेंगटासाई गांव के आमबागान में स्थानीय ग्रामीणों ने दिन के तकरीबन 1:00 बजे एक बिना नंबर वाली एक छोटा हाथी गाड़ी को मवेशी ले जाते हुए को धरा। गाड़ी की जांच करने पर ग्रामीणों ने गाड़ी में में पांच मवेशी लदे हुए पाया। जिस पर ग्रामीणों द्वारा इसके संबंध में कागजात मांगे जाने पर गाड़ी पर सवार तीन लोग गम्हरिया के नवागढ़ निवासी प्रकाश मंडल और घाघी का रहने वाला सद्दाम हुसैन और सकुर अंसारी ने किसी तरह का कागज नहीं दिखाया। इसके बाद ग्रामीणों ने गौ रक्षा मंच के जिला प्रमुख मंटू दुबे को इसकी सूचना देकर उनके नेतृत्व में सरायकेला थाना पहुंचकर मवेशी सहित धराए तीनों आरोपियों प्रकाश मंडल, सद्दाम हुसैन और सकुर अंसारी को सरायकेला पुलिस के हवाले कर दिया।

मौके पर ग्रामीण विश्व हिंदू परिषद के नितेश महतो, बाबूराम महतो, संदीप महतो, लालटु महतो, रोहित महतो, विष्णु महतो, दिनेश महतो, सूरज सरदार, बादल महतो, चुनकू नापित, किशन महतो, बलराम महतो, अशोक महतो, मंगल महतो, चंद्र मोहन महतो, नकुल महतो, सहदेव महतो, विमल महतो, सुनील महतो, पप्पू नायक सहित अन्य ग्रामीणों की लिखित शिकायत थाना में की गई। जिस पर सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव द्वारा बताया गया कि शिकायत प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। और जांचोंपरांत विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You missed