मतदाताओं ने बेबी देवी के सिर पर सजाया जीत का ताज…
रांची (अर्जुन कुमार)। डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जनता ने एक बार फिर जेएमएम पर विश्वास जताते हुये प्रत्याशी बेबी देवी के सिर पर जीत का ताज सजाया। इस विधानसभा उपचुनाव का मुख्य मुकाबला इंडिया के प्रत्याशी बेबी देवी और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच काटें की टक्कर देखने को मिली। जहां इडिया गंठबंध के प्रत्याशी बेबी देवी को कुल 1लाख 231 वोट मिले। वही उनकी निकटत्म प्रतिद्वंदी यशोदा देवी को 83हजार 75 वोट प्राप्त हुए। इस तरह से बेबी देवी ने यह चुनाव 17हजार 156 वोटों के अंतर से जीता।
