Spread the love

राजबांध क्षेत्र में पानी की सप्लाई पिछले तीन दिनों से बंद है। जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी। जब सोमवार को भी पानी की सप्लाई नहीं हुई तो राजबांध बस्ती के गुस्साए लोगों ने सुबह-सुबह ही सड़कों पर उतरकर राजबांध के समीप सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया।

तीन दिनों से पानी की सप्लाई है बंद, गुस्साये लोगों ने डेढ़ घंटे किया सड़क जाम…

सरायकेला: संजय कुमार मिश्रा ।

राजबांध क्षेत्र में पानी की सप्लाई पिछले तीन दिनों से बंद है। जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी। जब सोमवार को भी पानी की सप्लाई नहीं हुई तो राजबांध बस्ती के गुस्साए लोगों ने सुबह-सुबह ही सड़कों पर उतरकर राजबांध के समीप सरायकेला-कांड्रा मुख्य सड़क मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। सड़क जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना पाकर सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव मौके पर पहुंचे और जाम हटाने को कहने लगे। लेकिन बस्ती वाले पहले पानी फिर जाम हटाने की बात करने लगे।

जिससे बाद पेय जल की समस्या को तत्काल दूर करने के लिए थाना प्रभारी ने सरायकेला नगर पंचायत के अधिकारियों से बात कर पानी के चार टैंकर को राजबांध मंगवाया और पीएचडी विभाग से बात कर जल्द समस्या को दूर करने की बात कह जाम को हटवाया। लोगों ने बताया कि राजबांध को छोड़कर नगर पंचायत क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई हो रही है। राजबांध में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई बंद है।

पानी की सप्लाई नहीं होने से घर में न तो पीने का पानी है और ना ही बाकी के घरेलू कामों के लिए पानी है। पानी नहीं मिलने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग पीने के लिए पानी खरीद कर ला रहे हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पेयजल आपूर्ति के पाइपलाइन के फट जाने के कारण राजबांध क्षेत्र का पेयजलापूर्ति बाधित है।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…