भव्य कलश यात्रा एवं कलश स्थापना के साथ घोड़ालांग गांव में शुरू हुआ साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान…
सरायकेला: संजय मिश्रा
। सरायकेला प्रखंड के घोड़ालांग गांव में श्रीमद् भागवत प्रचारक समिति घोड़ालांग के तत्वावधान आयोजित की जा रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्राम क्षेत्र एवं आसपास की 501 महिलाएं एवं युवतियों ने पारंपरिक भगवा वेशभूषा में कलश यात्रा कर भागवत नाम का उच्चारण करते हुए ग्राम स्थित आयोजन स्थल तक पहुंची।
जहां मंत्रोच्चार के बीच पुजारी द्वारा कलश स्थापना कराई गई। समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित उक्त आध्यात्मिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बिहार पटना के कथावाचक पंडित विनोद जी महाराज द्वारा भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने श्रीमद् भागवत महापुराण के तहत उपस्थित भक्तों एवं श्रद्धालुओं को सत्कर्म से जुड़ने और सद्विचार अपनाने एवं सदाचरण का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मौके पर सभी को कलियुग में मोक्ष की प्राप्ति के लिए उक्त मार्ग बताए। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में भक्तजन सपरिवार मौजूद रहे।
