अमलगम स्टील कंपनी का लीज समाप्त होने रैयतों ने रोका रास्ता
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
कांड्रा : सरायकेला जिले के कांड्रा स्थित अमलगम स्टील प्लांट का प्लीज समाप्त होने पर रैयतों ने मुख्य द्वार के पास रास्ता अवरुद्ध किए जाने के बाद कंपनी प्रबंधन ने समाधान निकालने के लिए संबंधित पक्षों से वार्ता की पहल की है। अमलगम स्टील & पावर लिमिटेड के सीओओ के. गोपाल द्वारा जारी अनुरोध पत्र में कहा गया है कि रैयतों की मांगों और समस्याओं पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक जल्द आयोजित की जाएगी। कंपनी ने एचआर अध्यक्ष विजय पांडे को इस बैठक की अध्यक्षता करने का निर्देश दिया है। यह बैठक 27 मार्च को दोपहर 3 बजे प्लांट कार्यालय में आयोजित होगी जिसमें सभी उठाए गए मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। कंपनी प्रबंधन ने रैयतों से प्लांट के संचालन में बाधा न डालने और विरोध प्रदर्शन को स्थगित करने का अनुरोध किया है। पत्र में कहा गया है कि हम एक परिवार की तरह हैं और आप सभी लंबे समय से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं। इसलिए बैठकर सौहार्दपूर्ण समाधान निकालना ही उचित रहेगा। यदि बैठक से कोई ठोस परिणाम नहीं निकलता है तो आप अपने अनुसार जो भी उचित समझें करने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन तब तक कृपया अवरोध न करें। हालांकि रैयत मनसा राम महतो द्वारा कंपनी के सीओओ की बात मानते हुए बैठक होने तक विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। रैयतों द्वारा किए जा रहे इस विरोध का कारण कंपनी द्वारा किए गए कथित वादों को पूरा न किया जाना बताया जा रहा है। हालांकि प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि वे सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बातचीत के जरिए समाधान निकालने के इच्छुक हैं। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि यह बैठक सकारात्मक और समाधानकारी रहेगी जिससे दोनों पक्षों को संतोषजनक हल मिल सकेगा। अब देखने वाली बात होगी कि बैठक के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त होता है या रैयत अपने रुख पर कायम रहते हैं।
