
चाण्डिल – चाण्डिल प्रखंड के चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायडीह के पहाड़ियों पर बसे परिवर कोआर्ट ऑफ लिविंग की ओर से महामारी के समय में सुखा आनाज चूड़ा, गुड़ और मास्क वितरण किया। रायडीह में पहाड़ीया समुदाय के कुल 22 परिवार में 80 लोग रहते हैं।
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के बेबी कुमारी ने इनके मूलभूत सुविधा को पूर्ण करने के लिए अपने टीम के साथ संकल्प लिया ।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीजेपी प्रदेश मंत्री सह आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षिका रीता मिश्रा ने ग्रामीणों की हालचाल जाना और सहयोग का आश्वासन दी । मौके पर उपस्थित आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक अमृत रंजन और प्रकाश कुमार तथा युवाचर्या पार्वती जी, सरस्वती जी एवं सोमवारी जी उपस्थित थे ।
Related posts:
सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की रहने वाली कुख्यात ड्रग पेडलर डोली परवीन पर रविव...
सरायकेला : कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके कैरियर, शिक्षा और जीवन के फैसले लेने...
सरायकेला:एमडीएम कंप्यूटर ऑपरेटर सरायकेला राजाराम महतो को राजनगर एवं खरसावां प्रखंड के लिए भी प्रतिनि...
