Spread the love

सरायकेला-खरसवां (विकास कुमार) उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल सरायकेला खरसावां प्रवीण कुमार गागराई ने सदर अस्पताल सरायकेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज हेतु किए जा रहे कार्य, ऑक्सीजन की उपलब्धता, कोविड वार्ड में मरीजों के लिए खाना पॉकेट, मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता तथा सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स, नर्सेज, मेडिकल स्टॉफ एवं सफाई कर्मियों के उपस्थिति पंजी का जायजा लिया। उप विकास आयुक्त ने कोविड वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई एवं ससमय खाना पॉकेट उपलब्ध कराए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खाना पॉकेट के वितरण से पूर्व पॉकेट में खाना की गुणवता की जांच की जाए। किसी भी प्रकार के लापरवाही पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल में कार्यरत सभी डॉक्टर्स, नर्सेज, मेडिकल स्टॉफ एवं सफाई कर्मियों को अपने जिम्मेवारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की बात कही।
इस दौरान उप विकास आयुक्त के साथ प्रभारी सीएस डॉक्टर बारियल मार्डी डीपीएम निर्मल दास एवं हॉस्पिटल मैनेजर संजीत कुमार उपस्थित रहे।

You missed