
सरायकेला-खरसवां (विकास कुमार ) सरायकेला जिला के कुचाई थाना के दलभंगा ओपी अंतर्गत पुलिस की विशेष टीम द्वारा छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल चोर को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दो अन्य मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी 27 वर्षीय अजीत महाली रांची जिला के बुंडू थाना अंतर्गत रहने वाला है। उस पर सरायकेला जिला अंतर्गत चौका, कुचाई तथा टाटा में कई मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज है। जो चोरी के मोटरसाइकिल को ग्रामीण क्षेत्र में बेचता था। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला अंचल के इंस्पेक्टर आलोक दुबे ने बताया कि दलभंगा ओपी के स्टीफन मुंडा के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद एसपी मोहम्मद अर्शी के निर्देश पर एसडीपीओ सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा छापेमारी कर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चोर को गिरफ्तार किया गया।
