Spread the love

चाण्डिल – चाण्डिल प्रखंड के चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायडीह के पहाड़ियों पर बसे परिवर कोआर्ट ऑफ लिविंग की ओर से महामारी के समय में सुखा आनाज चूड़ा, गुड़ और मास्क वितरण किया। रायडीह में पहाड़ीया समुदाय के कुल 22 परिवार में 80 लोग रहते हैं।
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के बेबी कुमारी ने इनके मूलभूत सुविधा को पूर्ण करने के लिए अपने टीम के साथ संकल्प लिया ।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीजेपी प्रदेश मंत्री सह आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षिका रीता मिश्रा ने ग्रामीणों की हालचाल जाना और सहयोग का आश्वासन दी । मौके पर उपस्थित आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षक अमृत रंजन और प्रकाश कुमार तथा युवाचर्या पार्वती जी, सरस्वती जी एवं सोमवारी जी उपस्थित थे ।