सरायकेला : साकलाडीह – पानाडाल में 08 एवं 09 फरवरी को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक मेला का आयोजन
रिपोर्ट : जगबंधु महतो
आदिम सॉवता रानाकाव सेमलेद,साकलाडीह-पानाडाल की ओर से 08 एवं 09 फरवरी 2025 को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आयोजन समिति की ओर से जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल के कार्यालय पहुंचे आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ बुरु पूजा (माय बुरू बोंगा पाता) के शुभ अवसर पर यह आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य, फुटबॉल प्रतियोगिता, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और पारंपरिक आयोजनों की श्रृंखला देखने को मिलेगी। आयोजन समिति ने खेल प्रेमियों एवं स्थानीय लोगों से मेले में शामिल होकर प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाने और आयोजन का आनंद उठाने की अपील की है। आयोजन समिति ने कहा कि यदि पूरी 16 टीमें नहीं बनती हैं तो पुरस्कार राशि में परिवर्तन किया जा सकता है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आदिम सॉवता रानाकाव सेमलेद साकलाडीह-पानाडाल की पूरी टीम सभी खेल प्रेमियों, स्थानीय निवासियों एवं खिलाड़ियों को सादर आमंत्रित करती है। यह प्रतियोगिता केवल खेल भावना ही नहीं, बल्कि आदिवासी संस्कृति और परंपरा का भी प्रतीक है। इस भव्य आयोजन में भाग लें, प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करें और पारंपरिक मेले का आनंद उठाएं!