श्री कलापीठ द्वारा मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस…
सरायकेला (संजय मिश्रा)। श्री कलापीठ सरायकेला द्वारा सरायकेला स्थित राजाबाड़ी में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव नीलांबर सिंहदेव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथी उपस्थित कलाकारों के साथ राजाबाड़ी मुख्य द्वार पर स्थापित सरायकेला के अंतिम रुलिंग चीफ राजा आदित्य प्रताप सिंहदेव के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संस्था के निदेशक काली प्रसन्न सारंगी, श्रीधर सिंहदेव, निवारण महतो, तरुण भोल, भीष्म कैवर्त, भोला महांती, सुमन धीर सामंत उर्फ पप्पू, अविनाश सिंहदेव सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।
