रूचाप पंचायत में नेत्र जांच शिविर का आयोजन , 11 ग्रामीणों को
निःशुल्क मोतियाविंद ऑपरेशन के लिय भेजा गया …..
चाण्डिल (कल्याण पात्र) संभावित जिला परिषद् चाण्डिल 05 प्रत्याशी पिंकी लायेक और जिला परिषद् ओम लायक के संयुक्त अभियान रूप से चलाया जा रहा है । निःशुल्क नेत्र जांच अभियान चाण्डिल प्रखण्ड चाण्डिल के दलमा के सुदुवर्ती ग्रामीण क्षेत्र और विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में पीछले दो माह से ए एस जी आई अस्पताल के सहयोग से सफलतापूर्व चलाया जा रहा है । इस दौरान लगभग 130 लोगों की मोतियाविंद का निःशुल्क ऑपरेशन कर गरीबों के आंखों में रौशनी लौटा आयी है ।
वही निःशुल्क नेत्र जांच जगरूकता अभियान के तहत् शनिवार को रूचाप पंचायत भवन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में रूचाप पंचायत के कुल 45 बुर्जुग महिला-पुरूष की नेत्र जांच की गई जरूरंतमंदो को दवा और चश्मा दिया गया वही 45 महिला-पुरूष में 11 लोगों का मोतियाविंद की बिमारी से ग्रस्ती पाया गया है जिन्हें चिन्हित कर जमशेदपुर के ए एस जी आई अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन के लियें भेजा गया । ए एस जी आई अस्पताल अबतक 130 लोगों की मोतियाविन्द सफल ऑपरेशन कर आंखों में रौशनी भरी है । इस शिविर में रूचाप ग्राम प्रधान बोनू सिंह सरदार,समाज सेवी झूनी वाला महतो, प्रताप सिंह,बिल्टू राय, कृपाकर महतो,अंगद मंडल ,मिलन तन्तुबाई शहरवेड़ा एवं ए एस जी आई अस्पताल की टीम उपस्थित थें ।