Spread the love

कलश यात्रा के साथ नेंगटासाई में हुई हरि मंदिर की

प्राण प्रतिष्ठा…

सरायकेला। सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नेंगटासाई गांव के बंगाली टोला में बुधवार को श्री श्री हरि मंदिर के तत्वावधान में कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

Advertisements
Advertisements

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 251 महिलाओं ने भाग लिया। केसरिया परिधानों से सुसज्जित महिलाएं मंदिर प्रांगण से कलश लेकर संजय नदी गई जहां पूजा अर्चना के बाद कलश में पवित्र जल लेकर महिला एवं मंदिर पहुंची जहां पवित्र जल के साथ कलश स्थापित की गई।

पवित्र जल से मंदिर को धोया गया। और पुरोहितों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना का अंजाम पुरोहित नित्यानंद गोस्वामी शांति मई मुखर्जी नीलकमल तिवारी सुभाष चंद्र गोस्वामी संतोष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय एवं आसपास गांव के काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बुधवार को पूरे गांव में त्योहार का माहौल रहा और लोगों ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के सदस्य तापस कुमार मंडल, पिंटू पाल, संदीप मंडल, जयदेव मंडल, दिनेश पाल, कुणाल गोस्वामी, राहुल मंडल, प्रकाश पाल, रतन कुंडू, गोपी पाल, राकेश गोस्वामी, समीर पाल, संजय पाल, अभय साहू समिति सभी सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed