विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर हुई कार्यशाला, निकाली गई
जागरूकता रैली……..
सरायकेला। जिले में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा तंबाकू सेवन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का संकल्प लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल में विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी तथा चिकित्सक उपस्थित रहे।
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा उपस्थित सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू का सेवन न करने तथा समाज में तंबाकू सेवन से उत्पन्न होने वाले विभिन्न रोग के संबंध में लोगों को जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय से सदर अस्पताल तक सहियाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन द्वारा जागरूकता रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया गया।
सिविल सर्जन ने बताया कि विश्व तंबाकू दिवस से 20 जून तक जिले के सभी प्रखंडों में छापामारी अभियान चलाई जाएगी। जिसमें तंबाकू का सेवन करने वालों पर सख्ती से कार्यवाई किया जाएगा। मौके पर कार्यशाला में ब्लड प्रेशर, शुगर, ओरल कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जांच भी की गई। इस अवसर पर डीएलओ डॉ वीणा सिंह, डॉ प्रीति माझी, डॉ बरियल मार्डी, डॉ अनिर्बन, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ चंदन, डॉ भास्कर महतो एवं सदर अस्पताल प्रबंधक संजीत राय सहित सहिया और सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी कार्यशाला में उपस्थित रहे।