Spread the love

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर द्वारा गो आधारित कृषि पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…

गम्हरिया (जगबंधु महतो)  उन्नत भारत अभियान राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर द्वारा सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गोद लिए हुए गावं डोंडा पंचायत नारायणपुर के स्कूल के समीप मंदिर प्रांगण में गो आधारित कृषि पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण को के ई एन राघवन द्वारा दिया जा रहा है। जो गो आधारित कृषि के राष्टृ स्तरीय प्रशिक्षक हैं। कार्यशाला के पहले दिन उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों के साथ साथ नारायणपुर पंचायत मुखिया रोहिदास हो ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisements

तत्पश्चात कार्यशाला प्रारम्भ की गयी। कार्यशाला के पहले दिन राघवन द्वारा स्कूल के कक्षा में ग्रामीण किसानों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पावर पॉइंट के द्वारा सारे देशी गाय के गोबर एवम गोमूत्र से बनने वाले भु- सुपोषण एवम किट नियंत्रकों के बारे में व्याख्यांन दिया साथ ही साथ सभी किसानों द्वारा उसे भविष्य हेतु लिखवाया गया। आज कार्यशाला के दूसरे दिन राघवन द्वारा से सारे देशी गाय के गोबर एवम गोमूत्र से बनने वाले भु- सुपोषण एवम किट नियंत्रकों को प्रक्टिकल् कर बना कर दिखाया गया।

जिसे राघवन के निर्देशन में ग्रामीण किसानों नें स्वयं बनाया। कार्यशाला के दूसरे दिन एन आई टी जमशेदपुर के निदेशक डॉ के के शुक्ला ने कार्यशाला में सामिलित होकर किसानों का उत्साह बढ़ाया। संस्थान के बहुत सारे प्रोफेसर भी कार्यशाला में सम्मिलित हुए । जिससे किसानों एवं ग्रामीण महिलाओं नें काफी उत्साह एवम गो आधारित कृषि में बहुत रुचिपूर्वक चीजों को जाना एवं बनाना सीखा। मुख्य रूप से डोंडा के अजय प्रसाद, बुद्धेश्वर महतो, बीरसिंह महतो, रामलाल प्रसाद, कमलाकांत साव, महेन्द्र सोनार, कालीचरण महतो ने प्रशिक्षण लिया।

इस कार्यशाला में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर द्वारा गोद लिए हुए गावं डोंडा गाँव के ग्रामीण किसान एवम महिलाओं के साथ संस्थान के निदेशक डॉ के के शुक्ला, प्रशिक्षक के ई एन राघवन, संस्थान के कुछ सीनियर प्रोफेसर के साथ उन्नत भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ रंजीत प्रसाद, उन्नत भारत अभियान की संस्थान समन्वयक डॉ कनिका प्रसाद, सदस्य डॉ दुलारी हाँसदा, सीनियर परियोजना सहायक अनुरुद्ध कुमार, परियोजना सहायक धीरज कुमार ने भाग लिया।

Advertisements

You missed