भाजपा कार्यालय में बैठक, मन की बात का सौवां एपिसोड को वृहद पैमाने पर सुनने हेतु हुई चर्चा…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी रविवार को होने प्रसारित वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात के सौवें भाग का प्रसारण पूरे रामगढ़ विधानसभा में प्रमुखता से सुनने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने एवं मंच संचालन महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू ने किया । सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियों ने महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण का नमन किया।
शशिभूषण भगत ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में हो रहे विकास,अविष्कार और सुदूरवर्ती ग्रामीण द्वारा कृषि में अनोखा प्रयोग जैसी जानकारियों से पूरे देश को परिचित करवाने का जो शृंखला चलाया हैं। वो आज पूरे विश्व में लोकप्रिय हो चुका है। आगामी रविवार को इस कार्यक्रम का सौवां प्रसारण होना हैं। पार्टी द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र के सौ बूथ को चिन्हित कर कार्यक्रम को वृहत पैमाने में सुनने हेतु आस पास के तीन बूथ को एक साथ मिलाकर वहां भरी संख्या में कार्यक्रम को सुनना हैं। इस सौवें भाग को कार्यकर्ताओं के साथ साथ बूथ के आस पास निवास करने वाले महिला पुरुष मतदाताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी हैं। जो इस कार्यक्रम को सुन कर लाभ उठा सकें।
उक्त मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,प्रो.संजय सिंह,अखिलेश सिंह,बलराम महतो,मंत्री खुशीलाल महतो,राजेंद्र कुशवाहा,संजीव कुमार बावला,वसूध तिवारी,महेंद्र प्रजापति,दिलीप सिंह,राजीव पामदत्त,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा,आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू,राकेश पांडा,उमेश प्रसाद,कुमेल उराव, नीरज झा, योगेश दांगी,विजय जयसवाल,संजय शाह राजेंद्र महतो,हरिनारायण कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे।