Spread the love

”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत एस.एस.बी.ने निकाला ”तिरंगा रैली”…

राँची:अर्जुन कुमार

Advertisements
Advertisements

राँची। झारखण्ड के रांची में स्थित सशत्र सीमा बल 26वी वाहिनी के प्रांगण से   एस. डी. शेरखाने (कमान्डेंट)  के नेतृत्व में, समस्त अधिकारीयों एवंम जवानों के साथ सोमवार 13 से 15  अगस्त तक  देश भर में मनाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के भव्य समापन समारोह के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” एवं “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के उपलक्ष्य में भव्य बाइक रैली निकाला गया  |

रैली वाहिनी परिसर के मुख्य गेट से शुरू होकर अनगड़ा गाँव, नारायण सोसो,  महेशपुर होते हुए  अंत में  गेतल सूद डैम तक पहुंची ।  बाइक रैली के दौरान  दिनेश कुमार (उप-कमान्डेंट)  अनुराग सिंह (उप-कमान्डेंट), संजीव कुमार (सहायक-कमान्डेंट) और अन्य बलकर्मी उपस्थित थे ।

कमांडेंट  ने अपने संबोधन में गाँव में एकत्रित हुए लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत   “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत हर घर में तिरंगा फहराने का  अनुरोध किया  और भारतीय ध्वज संहिता कोड-2002 की मुख्य विशेषताओं के प्रति गांववालों को जागरूक किया ।

इस दौरान जवानों ने तिरंगा फहराने के तौर तरीके से जनता को अवगत कराया और लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की| इस कार्यक्रम का उद्देश समाज में एकता और देशभक्ति की भावना पैदा करना है ।  अंत में कमांडेंट ने स्थानीय लोगों को “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया|

Advertisements

You missed